राजस्थान ई खबर, जयपुर: प्रदेश में वन स्टेट व इलेक्शन की घोषणा के मद्देनजर अगले साल जनवरी 2025 में समाप्त हो रहे सरपंचों के कार्यकाल को बढ़ाया जा सकता है. इसको लेकर कैबिनेट स्तर पर बैठकों का दौर जारी है. वहीं, अभी तक सरकार ने इसको लेकर कोई आधिकारिक आदेश जारी नहीं किया है. अगले साल जनवरी में प्रदेश की कुल 6759 ग्राम पंचायतों का कार्यकाल पूर्ण होगा. अब नए जिलों पर फैसला होने के बाद ही राजस्थान में पंचायतीराज के चुनाव होंगे.
इसके अलावा, मार्च 2025 में 704 और सितंबर 2025 में 3,847 ग्राम पंचायतों का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा. संविधान के 73वें और 74वें संशोधनों के अनुसार, ग्राम पंचायतों का चुनाव हर पांच साल में कराना अनिवार्य है. ऐसे में, यदि सरकार चुनाव को टालना चाहती है, तो उसे विशेष कारण बताने होंगे. सूत्रों के अनुसार, आगामी कैबिनेट बैठक में सरपंचों का कार्यकाल बढ़ाने पर विचार किया जा सकता है.
प्रशासकों को लेकर असमंजस में सरकार- Sarpanch Chunav 2025 Date
पंचायत राज विभाग से जुड़े सूत्रों का कहना है कि जिन पंचायतों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, वहां प्रशासक नियुक्त करने पर विचार हो रहा था. लेकिन पंचायत राज नियमों के अनुसार, प्रशासकों को 6 माह से अधिक के लिए नियुक्त नहीं किया जा सकता. यदि प्रशासकों का कार्यकाल बढ़ाना हो तो इसके लिए सरकार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर प्रस्ताव पारित कर केंद्र को भेजना होगा.
मध्य प्रदेश मॉडल की तरह सरकार बढाए कार्यकाल- Sarpanch Chunav Kab Honge
राजस्थान सरपंच संघ ने भी मध्य प्रदेश के मॉडल की तर्ज पर सरपंचों का कार्यकाल बढ़ाने की मांग पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर से की थी. मंत्री ने इस मॉडल का परीक्षण करने का आश्वासन भी दिया था.
इन पंचायतों का पूरा होगा कार्यकाल- Rajasthan Sarpanch Election 2025
अगले साल कई पंचायतों और जिला परिषदों का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा. नवंबर 2025 में 21 जिला परिषद और 222 पंचायत समितियां, अगस्त 2026 में 6 जिला परिषद और 78 पंचायत समितियां, अक्टूबर 2026 में 2 जिला परिषद और 22 पंचायत समितियां, और नवंबर 2026 में 4 जिला परिषद और 30 पंचायत समितियों का कार्यकाल पूरा हो रहा है.
पंचायतीराज मंत्री को सौंपा ज्ञापन
“सरपंचों का कार्यकाल बढ़ाने की मांग मध्य प्रदेश मॉडल की तर्ज पर की गई है. पंचायत राज मंत्री को ज्ञापन सौंपे गए हैं, और उम्मीद है कि सरकार इस पर विचार करेगी.” – बंशीधर गढ़वाल, प्रदेशाध्यक्ष, राजस्थान सरपंच संघ