---Advertisement---

Rajasthan News: क्या है राजस्थान की मशहूर मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना ? आखिर इसके लिए क्यों बढ़ाई गई आवेदन की आखिरी तारीख

---Advertisement---

जयपुर न्यूज़ डेस्क – राजस्थान में मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना शुरू की जा रही है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। पहले इसके लिए आवेदन की तिथि 10 फरवरी तक तय की गई थी। लेकिन अब इसके आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत के निर्देश पर विभाग ने मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाकर 15 फरवरी कर दी है।

क्या है मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षाओं और सरकारी नौकरियों के लिए आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी बेहतरीन तरीके से कराई जाएगी। योजना के तहत 15 हजार युवाओं को लाभान्वित करने के लक्ष्य को बढ़ाते हुए 30 हजार विद्यार्थियों को लाभान्वित करने की घोषणा की गई है। वहीं, प्रतियोगी परीक्षाओं में समान अवसर प्रदान करने के लिए विभाग की ओर से ऑनलाइन पोर्टल पर सूचीबद्ध कोचिंग संस्थानों में निशुल्क कोचिंग करने के इच्छुक अभ्यर्थियों से वर्ष 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन करवाए जा रहे हैं। आवेदन की तिथि पूर्व में 1 से 10 फरवरी 2025 निर्धारित की गई थी।

निदेशक एवं संयुक्त सचिव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग श्री बचनेश अग्रवाल ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थियों द्वारा निशुल्क कोचिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन की पूर्व में निर्धारित अंतिम तिथि को 15 फरवरी 2025 तक बढ़ा दिया गया है। अग्रवाल ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी 15 फरवरी 2025 तक सीएम अनुप्रति कोचिंग आइकन के माध्यम से एसएसओ पोर्टल ( पर लॉग इन कर विभाग में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कृपया ध्यान दें, इस योजना के तहत कोचिंग सेंटरों की सूची अभी जारी नहीं की गई है। इसकी पूरी सूची जल्द ही जारी की जाएगी।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader