जयपुर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर ‘विनीता आर्ट्स’ व ‘स्काईहॉक’ द्वारा पुरातत्व विभाग के सहयोग से “गाँधी वाटिका म्यूजियम” में एक पेंटिंग कार्यशाला सह प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 30 महिला कलाकारों ने भाग लिया है।
पुरातत्व विभाग के निदेशक पंकज धरेंद्र व अधीक्षक नीरज त्रिपाठी ने इसका उद्घाटन किया। आयोजन के दूसरे दिन कलाकार उन ऐतिहासिक स्थलों को चित्रित कर रहें है , जिनकी भारत के स्वतंत्रता संग्राम काल में महत्वपूर्ण भूमिका रही हो ओर वर्तमान समय मे उन ऐतिहासिक ईमारतो पर तिरंगा झंडा शान से उनकी गाथा बता रहा हो। जैसे लाल किला, जलिया वाला बाग, सेलुलर जेल, जगदीशपुर फ़ोर्ट, इंडिया गेट आदि। वहीं 26 जनवरी को प्रतियोगिता मे विजेताओं की पेंटिंग का चुनाव किया जायेगा। इसमें जज के तौर पर प्रोफेसर चिन्मय मेहता विजेता क्लाकृति का चुनाव करेंगे।